उत्तराखण्डराजनीति

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्रदेश की समस्त जनता से एकजुट होने की अपील की

भावना पांडे ने प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अभी भी समय है जाग जाओ, इस उत्तराखंड को बर्बाद होने से बचा लो। उन्होंने कहा, हमने पहले उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और अब इस राज्य को बचाने के लिए लड़ना होगा।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देवभूमि उत्तराखंड के मौजूदा हालातों को लेकर एक बार फिर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

भावना पांडे ने कहा, यकीन नहीं आता कि ये वही उत्तराखंड है जिस राज्य को प्राप्त करने के लिए हम आंदोलनकारियों ने लंबी लड़ाई लड़ी और अनेक कुर्बानियां दी। आज इस प्रदेश की सूरत बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। उत्तराखंड में आज अपराध और माफियाराज चरम पर है, प्रदेश की इस दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है।

भावना पांडे ने कहा, आज प्रदेश का आम आदमी बाहर निकलने से डरता है, बहन-बेटियाँ खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वाकई ये बेहद चिंता का विषय है। देहरादून जैसे शांत शहर की शांति आज खो चुकी है, हालात ये हैं कि खुलेआम सड़कों पर अपराध हो रहे हैं और देर रात तक होटलों में शराब परोसी जा रही है मगर कोई पूछने वाला नहीं है।

भावना पांडे ने कहा, देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला है। वहीं अंकिता के लिए इंसाफ की मांग करने वाले लोगों पर भाजपा सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है, उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर विरोध की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

भावना पांडे ने प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अभी भी समय है जाग जाओ, इस उत्तराखंड को बर्बाद होने से बचा लो। उन्होंने कहा, हमने पहले उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और अब इस राज्य को बचाने के लिए लड़ना होगा। उन्होंने प्रदेश की समस्त जनता से अन्याय के विरुद्ध एकजुट होने की अपील की।

Related Articles

Back to top button