महापर्व दीपावली के अवसर पर माँ लक्ष्मी सभी देशवासियों को सुख-समृद्धि प्रदान करें : भावना पांडे
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- दीपोत्सव केवल दीप जलाने का अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मा में आशा का आलोक, समाज में समरसता का स्पंदन और राष्ट्र में नवजागरण का संकल्प है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने समस्त देश व प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने दिवाली के पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा- आप सभी को दीपावाली की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं। सत्य, सनातन, सदाचार और सकारात्मकता की शाश्वत विजय के पावन प्रतीक महापर्व दीपावली के अवसर पर आप सभी के जीवन में विश्वास, उत्साह और उमंग का दीप प्रज्वलित हो, यही प्रार्थना है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- दीपोत्सव केवल दीप जलाने का अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मा में आशा का आलोक, समाज में समरसता का स्पंदन और राष्ट्र में नवजागरण का संकल्प है। प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से घरों के साथ हृदय भी आलोकित हों, प्रकाश और उमंग के इस पवित्र पर्व पर, ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित कर जरूरतमंदों के जीवन में भी खुशियां लाने की कोशिश करें। इस महापर्व पर माँ लक्ष्मी सभी देशवासियों को सुख-समृद्धि प्रदान करें, यही कामना है।”




