खस्ताहाल सड़कों की वजह से हो रही दुर्घटनाएं, चोटिल हो रहे लोग : भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा, बरसात के बाद जनपद की सड़कों का हाल बहुत बुरा हो चुका है। मालूम नहीं पड़ रहा है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। उन्होंने कहा कि टूटी-फूटी सड़कों की वजह से जनपद में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं।

देहरादून। जनपद देहरादून की सड़कों का बहुत बुरा हाल है। मानसून बीत जाने के बावजूद भी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पायी है। आम जनता को इस वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है। ये कहना है उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे का।
मीडिया से वार्ता करते हुए समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन जनता की समस्याओं को लेकर उदासीन बने हुए हैं। जिस वजह से जनता की तकलीफें जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मानसून बीत जाने के बावजूद भी राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने जनपद की सड़कों की कोई सुध नहीं ली।
भावना पांडे ने कहा, बरसात के बाद जनपद की सड़कों का हाल बहुत बुरा हो चुका है। मालूम नहीं पड़ रहा है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। उन्होंने कहा कि टूटी-फूटी सड़कों की वजह से जनपद में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। कई लोग इन हादसों की वजह से अपनी जानें भी गवां चुके हैं। कुछ जगह पर पैचवर्क कर प्रशासन ने अपने कार्यों की इतिश्री कर ली किन्तु कुछ समय बाद ही ये पैचवर्क उखड़कर गहरे गड्ढों में तब्दील हो गये।
उन्होंने कहा कि सरकार जवाब दे, आखिर टूटी सड़कों की कब सुध ली जायेगी। भावना पांडे ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही टूटी हुई सड़कों की सुध नहीं ली गई तो आम जनता के सब्र का बांध टूट जायेगा और सरकार व प्रशासन को जनता के आक्रोश का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।


