करवा चौथ के पावन अवसर पर आपके जीवन का हर क्षण खुशियों से परिपूर्ण हो : भावना पांडे
भावना पांडे ने कहा- करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं का त्योहार है। इस दिन महिलाएं सज-संवरकर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं।

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘करवा चौथ’ के पावन अवसर पर सभी माताओं-बहनों समेत समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- “प्रेम, समर्पण व अखंड सौभाग्य के महापर्व करवाचौथ की सभी माताओं व बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां करवा आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। आपका घर-आंगन और जीवन का हर क्षण खुशियों से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना करती हूं।”

भावना पांडे ने कहा- करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं का त्योहार है। इस दिन महिलाएं सज-संवरकर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं। करवा माता की कथा कहती और सुनती हैं। मान्यता है कि इस दिन निर्जला व्रत रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है। शाम के समय चंद्रोदय के बाद चंद्र द्रशन किए जाते हैं और उन्हें अर्घ्य देकर व्रत पारण किया जाता है।




